डेली संवाद, सिरसा। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हरियाणा रोडवेज ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी है जिसमें दो लोगों की मौत और कई घायल हो गए है।
2 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) में रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई। इससे ट्रॉली में सवार महिलाएं और पुरुष रोड पर गिर गए।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
इस हादसे में 2 लोगों की मौत और 20 घायल हो गए है। सभी घायलों को अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसा ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरों की ढाणी के पास हुआ।
सिरसा की ओर आ रही थी बस
रोडवेज की बस सिरसा की ओर आ रही थी। बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित बताई जा रही हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।






