डेली संवाद, दुबई। Asia Cup 2025 IND vs PAK Live Score Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई में क्रिकेट मैच चल रहा है। पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें पहली बार आमने-सामने हुई हैं। ये मुकाबला दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में है। भारत में इस मैच का जमकर विरोध हो रहा है जिसकी वजह पहलगाम आतंकी हमला है जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
विरोध के बीच टीम इंडिया (Team India) मैदान में उतरी और खेल जारी है। कोशिश है कि पाकिस्तान (Pakistan) से उस हमले का बदला लेकर भारत (India) में बैठे अपने फैंस को राहत देने की होगी। इसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम पूरी जान लगाने को तैयार है।

IND vs PAK live cricket score: पावरप्ले खत्म
पावरप्ले खत्म हो गया है। शुरुआती छह ओवर भारत के फेवर में रहे जहां उसने दो बड़े विकेट हासिल किए। पाकिस्तान ने वापसी की कोशिश की है। छह ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 42 रन है।
IND vs PAK live cricket score: वरुण का अच्छा ओवर
कप्तान सूर्यकुमार ने गेंदबाजी में बदलाव किया और पांचवां ओवर वरुण चक्रवर्ती को दिया जिन्होंने इस ओवर में आठ रन खर्च किए। पांच ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 34 रन है।
IND vs PAK live cricket score: दबाव में पाकिस्तान
शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट खोने के बाद पाकिस्तान की टीम दबाव में हैं। इस समय क्रीज पर फरहान और फखर हैं और दोनों को भारतीय गेंदबाजों का सामना करने में परेशानी हो रही है। चार ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 26 रन हैं।
IND vs PAK live cricket score: फखर जमां बचे
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने फखर जमां को इनस्विंग यॉर्कर फेंकी जो उनके पैड पर लगी। भारत ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी। पाकिस्तानी बल्लेबाज ने रिव्यू लिया जिसमें वह बच गए।







