Jalandhar News: जालंधर के पूर्व सांसद के इकलौते बेटे की हादसे में मौत, दो अन्य भी घायल, घर में मातम

Daily Samvad
4 Min Read
Former MP Mahinder Singh KP only son Richi KP died in Jalandhar Accident

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mohinder KP Son Jalandhar Accident Death Update – जालंधर के पूर्व सांसद के इकलौते बेटे की एक हादसे में मौत हो गई। जालंधर के माडल टाउन (Model Town) में एक साथ 4 गाड़ियों में भीषण टक्कर हुई। इस टक्कर में पूर्व सांसद व वरिष्ठ अकाली नेता मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी (36) की मौत हो गई।

जालंधर (Jalandhar) के माडल टाउन में हुए इस हादसे में 2 कार सवारों को भी गंभीर चोटें लगी हैं। ये हादसा शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास हुआ है। घटना के वक्त मोहिंदर सिंह केपी (Mohinder Singh KP) अपने घर में मौजूद थे।

Richi KP Jalandhar
Richi KP Jalandhar

माता राना चौक के पास हादसा

रिची माडल टाउन के माता रानी चौक के पास अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी (PB-08-HT-0001) में जा रहे थे। रिच्ची के सिर पर गंभीर चोट और गर्दन का मनका टूट गया था। सिर में चोट लगने के बाद उनका काफी खून बह गया था। जिससे जान नहीं बचाई जा सकी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

प्रत्यक्षदर्शी गुरविंदर सिंह के मुताबिक, हादसा रात करीब सवा 11 बजे हुआ। वह मॉडल टाउन स्थित शोरूम की सीढ़ियों पर रेलिंग पकड़कर खड़ा था और फोन चला रहा था। तभी तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा गाड़ी आई और उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गुरविंदर पास में ही दूसरी दुकान के शटर से टकराकर गिर गया। उसे अंदरूनी चोटें आईं, लेकिन कोई बड़ी चोट नहीं लगी।

Jalandhar Accident News
Jalandhar Accident News

तेज रफ्तार ग्रैंड विटारा ने मारी टक्कर

गुरविंदर ने बताया कि ग्रैंड विटारा ने उसे टक्कर मारने के बाद उसकी आर्टिगा गाड़ी को भी जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर में उसकी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद वही ग्रैंड विटारा आगे बढ़ी और वहां खड़ी फॉर्च्युनर गाड़ी से जा टकराई, जिसमें रिची सवार था।

गुरविंदर के मुताबिक, ग्रैंड विटारा में सवार व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। वह खुद भी घायल हुआ। गुरविंदर टैक्सी ड्राइवर है और आर्टिगा को टैक्सी के रूप में चलाता है। हादसे के तुरंत बाद उसने ही सबसे पहले 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मॉडल टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

दो अन्य भी घायल

अमरीक सिंह ने बताया कि यह हादसा बेकाबू क्रेटा कार की वजह से हुआ। क्रेटा ने पहले पहले दो गाड़ियों को टक्कर मारी, फिर रिची की फॉर्च्यूनर से टकराया। इसके बाद बाकी गाड़ियों में बैठे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, मगर रिची की मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Mohinder-Singh-Kaypee
Mohinder-Singh-Kaypee

रिची केपी के दोस्त सेवक सिंह ने कहा- रिची तेज गाड़ी नहीं चलाता था और वह शांत स्वभाव का था। उसने वकालत की पढ़ाई कर रखी थी। वह ज्यादा रात तक घर से बाहर नहीं रहता था। क्राइम सीन से आसपास करीब 50 फीट के एरिया में कारों के क्षतिग्रस्त हुए पुर्जे पड़े हुए थे।

केपी के घर शोक जताने वालों का जमावड़ा

रिची के घर पर इस वक्त लोगों को जमावड़ा लगा हुआ है। देर रात से ही लोग केपी से संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंच रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। जिसके आधार पर हादसे की असल वजह क्लियर हो पाएगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *