London: लंदन में अवैध इमीग्रेशन पर बवाल, 1 लाख लोगों ने किया प्रदर्शन, मस्क बोले- सरकार बदलनी होगी

Daily Samvad
2 Min Read
London Protest

डेली संवाद, सैंट्रल लंदन। London Violent Protests Against Immigration: नेपाल (Nepal) की तरह लंदन (London) में भी भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सेंट्रल लंदन (Central London) में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन  को ‘यूनाइट द किंगडम’ (United the Kingdom) नाम दिया गया, जिसे एंटी-इमिग्रेशन नेता टॉमी रॉबिन्सन (Tommy Robinson) ने लीड किया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

जानकारी के मुताबिक इसे ब्रिटेन (London) की सबसे बड़ी दक्षिणपंथी रैली माना जा रहा है। इस प्रदर्शन में टेस्ला (Tesla) मालिक इलॉन मस्क (Elon Musk) वीडियो के जरिए शामिल हुए। मीडिया चैनल ‘द इंडिपेंडेंट’ के मुताबिक उन्होंने टॉमी रॉबिन्सन (Tommy Robinson) से बात की।

London Protest
London Protest

सरकार बदलनी होगी – मस्क

टेस्ला मालिक इलॉन मस्क (Elon Musk)  ने कहा, ‘हिंसा तुम्हारे पास आ रही है। या तो लड़ो या मरो।’ मस्क (Elon Musk) ने ब्रिटेन में संसद भंग करने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘सरकार बदलनी होगी।’

London Protest
London Protest

पीएम देख रहे थे फुटबॉल मैच

वही, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) उस वक्त फुटबॉल मैच देख रहे थे। वे अपने बेटे के साथ लंदन के एमिरेट्स स्टेडियम में थे, जब शहर में हिंसा हो रही थी।

London Protest
London Protest

अवैध प्रवासियों के खिलाफ आवाज

इस प्रदर्शन का मकसद ब्रिटेन में अवैध अप्रवासन (इलीगल इमीग्रेशन) के खिलाफ आवाज उठाना था। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि अवैध प्रवासियों को देश से बाहर किया जाए। इस साल 28 हजार से ज्यादा प्रवासी इंग्लिश चैनल के रास्ते नावों में ब्रिटेन पहुंचे थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *