डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mohinder Singh KP Son Richi KP Jalandhar Accident Death Update- अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी (Mohinder Singh KP) के इकलौते बेटे की हादसे में हुई मौत पर बड़ा खुलासा हुआ है।
जालंधर (Jalandhar) पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV) के आधार पर उस क्रेटा (Creta Car) के मालिक को खोज निकाला है, जिसने केपी के इकलौते बेटे रिची केपी (Richi KP ) की गाड़ी को टक्कर मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले
जानकारी के मुताबिक जालंधर में पूर्व मंत्री मोहिंदर केपी के बेटे की गाड़ी को टक्कार मारने वाला शेखां बाजार के शान (Shaan) एंटरप्राइजिज का मालिक प्रिंस बताया जा रहा है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने अभी तक जो खोजबीन की है, उसके मुताबिक क्रेटा कार मालिक प्रिंस है।
शान इंटरप्राइजेज के मालिक प्रिंस की है क्रेटा
प्रिंस की क्रेटा कार की चपेट में आने से मोहिंदर सिंह केपी के इकलौते बेटे रिची केपी की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि शान इंटरप्राइसेस का मालिक प्रिंस परिवार सहित फरार हो गया है। क्रेटा कार के मालिक प्रिंस के खिलाफ पुलिस ने हिट एंड रन का केस दर्ज किया है। उसकी तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
आपको बता दें कि पंजाब के पूर्व मंत्री मोहिंदर सिंह केपी के इकलौते बेटे रिची केपी रात करीब साढ़े 10 बजे घर से कुछ सामान खरीदने के लिए निकले थे और जब वे माडल टाउन में माता रानी चौक पर पहुंचे तो उनकी फॉर्च्यूनर कार को एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी।

क्रेटा की टक्कर से बुरी तरह से घायल हुए थे रिची
यही नहीं, तेज रफ्तार क्रेटा काार ने दो अन्य कारों को भी टक्कर मारी। इस टक्कर में रिची केपी बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।






