डेली संवाद, रायपुर। Nude Party Promoters in Raipur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में न्यूड पार्टी (Nude Party), स्ट्रेंजर्स हाउस और पूल पार्टी (Pool Party) केस का खुलासा हो गया है। रायपुर के 7 आरोपियों ने मिलकर न्यूड पार्टी की स्क्रिप्ट लिखी। 21 सितंबर को आयोजन के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार किया। लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े के बुलाया गया था।
रायपुर (Raipur) में न्यूड पार्टी (Nude Party) के लिए शहर के युवाओं को गुपचुप तरीके से एंट्री पास बेचे जा रहे थे। पार्टी के लिए 40 हजार से 1 लाख तक एंट्री फीस फिक्स थी। पार्टी में ड्रग्स परोसने की भी तैयारी थी। आरोपियों में VIP रोड के हाइपर क्लब के मालिक जेम्स बेक, संतोष जेवानी और अजय महापात्रा समेत 7 लोग शामिल हैं।

आरोपी मंत्री का करीबी
रायपुर पुलिस ने आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक आरोपी मंत्री का करीबी बताया जा रहा है, जिसका एक बड़े घोटाले में भी नाम आ चुका है। वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने बताया कि SP और साइबर सेल प्रमुख 2 दिन के अंदर आयोग को रिपोर्ट भेजेंगे।
पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार
- संतोष गुप्ता (68) – फार्म हाउस मालिक
- संतोष जेवानी (30) – आयोजक
- अजय महापात्रा (35) – आयोजक
- अवनीश गंगवानी (31) – प्रमोटर
- जेम्स बेक (59) – क्लब मालिक
- दीपक सिंह (39) – क्लब सहयोगी
- देवेंद्र कुमार यादव (37) – क्लब सहयोगी

न्यूड पार्टी की पूरी कहानी जानिए
दरअसल, न्यूड पार्टी के मुख्य आयोजक संतोष जेवानी और अजय महापात्रा ने 21 सितंबर को भाठागांव के SS फार्म हाउस में इवेंट प्लान किया था। यहीं लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े के बुलाया। संतोष गुप्ता फार्म हाउस का मालिक है। इसने पार्टी के लिए फॉर्म दिया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
इसके अलावा अवनीश गंगवानी के पास प्रमोशन का जिम्मा था। “What is Raipur” नाम से पेज चला रहा था। इसके साथ ही VIP रोड स्थित हाइपर क्लब के मालिक जेम्स बेक ने अपने क्लब से प्रमोशन में सहयोग दिया। दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार यादव ने पार्टी का प्रचार किया।

अपरिचित क्लब के नाम से बनाया पेज
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी को “Raipur’s Biggest Strangers House/Pool Party” का नाम दिया गया था। आयोजकों ने “अपरिचित क्लब” नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया। इसी पेज से पोस्टर, वीडियो और प्रमोशनल सामग्री डाली जाती थी।
इसके अलावा ‘What is Raipur’ नामक पेज से भी लगातार प्रमोशन किया जा रहा था। पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो साइबर यूनिट ने तकनीकी जांच तेज की। मोबाइल नंबर, पेमेंट ट्रांजेक्शन और पेज एडमिन की लोकेशन ट्रैक की गई।






