डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: गुरु नानक जयंती पर ननकाना साहिब (Nankana Sahib) जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि केंद्र सरकार ने ननकाना साहिब जाने वालों को बड़ा झटका दिया है।
ननकाना साहिब यात्रा रद्द
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने इस साल नवंबर में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर प्रस्तावित ननकाना साहिब (Nankana Sahib) (पाकिस्तान) तीर्थ यात्रा को अनुमति देने से इनकार कर दिया है। गृह मंत्रालय ने SGPC को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
गृह मंत्रालय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को पत्र लिखकर कहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। ऐसे में गुरु नानक देव जी की जयंती के मौके पर श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान सुरक्षा खतरा बढ़ सकता है।
SGPC ने किया विरोध
इसके साथ हु मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि तीर्थयात्रियों को पड़ोसी देश भेजना इस समय उचित नहीं है। वहीं SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया। उन्होंने कहा, “यह सिखों की धार्मिक भावनाओं का अपमान है।







