डेली संवाद, अमृतसर। Rahul Gandhi Visit Punjab Flood News Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पंजाब पहुंचे हैं। राहुल गांधी अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) पर उतरे और बाढ़ प्रभावित इलाके अजनाला के लिए रवाना हो गए हैं।
बाढ़ प्रभावितों से मिलेंगे राहुल
पंजाब (Punjab) के अजनाला (Ajanala) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी जिस गाड़ी में सवार हैं उसे खुद पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amarinder Singh Raja Warring) चला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इसके अलावा विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) भी मौजूद हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरदासपुर (Gurdaspur) और पठानकोट (Pathankot) भी जाएंगे।

पंजाब में बाढ़ से नुकसान
आपको बता दें कि पंजाब में बाढ़ से 23 जिलों के 2 हजार 97 गांव प्रभावित हुए। लगभग 1 लाख 91 हजार 926 हेक्टेयर में फसलें डूब गईं। 15 जिलों में 52 लोगों की मौत हो चुकी है।
पीएम मोदी कर चुके हैं दौरा
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पंजाब (Punjab) का दौरा किया था। उन्होंने हालात को देखते हुए पंजाब को 1600 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। इसे पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Government) ने नाकाफी बताया था।







