डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: 14 सितम्बर 2025, रविवार को जालंधर के माडल टाउन (Model Town) में एक साथ 4 गाड़ियों में भीषण टक्कर हुई। इस टक्कर में पूर्व सांसद व वरिष्ठ अकाली नेता मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी (36) की मौत हो गई।

मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास हुआ हादसा
जालंधर (Jalandhar) के माडल टाउन में हुए इस हादसे में 2 कार सवारों को भी गंभीर चोटें लगी हैं। ये हादसा शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास हुआ है। घटना के वक्त मोहिंदर सिंह केपी (Mohinder Singh KP) अपने घर में मौजूद थे।

कुलतार सिंह संधवां दुख किया व्यक्त
पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने पूर्व सांसद महिंदर सिंह केपी (Mahinder Singh KP) के इकलौते पुत्र रिची केपी (Richie KP) के जालंधर में सड़क हादसे में बेवक्त निधन पर गहरी दुख व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
स्पीकर संधवां ने कहा कि यह खबर सुनकर उन्हें बहुत दुख हुआ है और वे परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और इस दुःख की घड़ी में दुखी परिवार को यह कभी न भरने वाला आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।






