डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: मानसून अब पंजाब (Punjab) से वापसी की राह पर है और 20 सितंबर तक पूरी तरह से वापस चला जाएगा। जाते समय यह पंजाब के मध्य भागों से होकर गुजरेगा, जिससे कई स्थानों पर बारिश हो सकती है और मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पंजाब (Punjab) के कई जिलों में आज यानि 16 सितंबर यानी को कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 17 और 18 सितंबर को अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में भी बारिश होने की संभावना है।

वहीं अगर तापमान की बात करें तो लुधियाना में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि बारिश से तापमान में मामूली गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।






