डेली संवाद, चंडीगढ़। Yuvraj Singh: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में कई मशहूर हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
युवराज सिंह को भेजा समन
इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ईडी (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को 23 सितंबर को अपने दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया है। इसके साथ ही अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को 24 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इसके साथ ही क्रिकेटर रॉबिन को भी 22 सितंबर को तलब किया गया है। इस मामले में क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ हो चुकी है। इसके साथ ही बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा भी ईडी दफ्तर पहुंचे और एजेंसी ने पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती से भी पूछताछ की है।






