डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार हो रही भारी बारिश और लैंड स्लाइड ने तबाही मचाई हुई है जिसके चलते कई लोगों की मौत और कई लोग बेघर हो गए है।
3 लोगों की मौत
इसी बीच खबर है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) में हो रही तेज बारिश के चलते निहरी के ब्रगटा गांव में लैंडस्लाइड से मकान ढह गया। इसमें एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दब गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
बताया जा रहा है कि मंडी के ही धर्मपुर में सोन खड्ड (नाले) में तेज बारिश के बाद बाढ़ आ गई जिसके चलते धर्मपुर बस स्टैंड को जलमग्न हो गया। एचआरटीसी की 20 से अधिक बसें पानी में डूब गईं। कई निजी वाहन, दुकानें और घर भी इसकी चपेट में आ गए।

बारिश का यलो अलर्ट जारी
इसी बिच मौसम विभाग ने आज 6 जिलों बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कल से अगले 3 दिन बारिश की कम संभावनाएं हैं, लेकिन अभी मानसून के जाने के संकेत नहीं दिख रहे हैं।






