डेली संवाद, अमेरिका। US News: अमेरिका (America) से दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका में भारतीय युवक की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई है जिसकी खबर सुनते ही घर में हड़कंप मच गया है।
अमेरिका में युवक की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) में हरियाणा (Haryana) के करनाल (Karnal) के युवक की मौत हो गई है। उसके रूममेट ने बताया कि वह रात को खाना खाकर सोया और सुबह नहीं उठा। जिसके बाद उसकी मौत का पता चला।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
उसके दोस्त ने परिवार को युवक की मौत की जानकारी दी। फिलहाल हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही जा रही है। परिवार के मुताबिक मृतक युवक ढाई साल पहले 30 लाख खर्च कर डंकी रूट से अमेरिका गया था। इसके लिए उसने कर्ज भी लिया था।
केंद्र सरकार से की अपील
बेटे की मौत की जानकारी घर में मातम छा गया है घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से युवक के शव को भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।






