डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के अर्बन एस्टेट फेज-1 के डायमंड एवेन्यू (Dimond Avenue) गढ़ा में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण की शिकायत जालंधर नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि समेत मुख्यमंत्री दफ्तर और स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर से की गई है। इसके बाद निगम के इंस्पैक्टर ने मौके पर जाकर काम रुकवा दिया, लेकिन निर्माण कुछ देर बाद फिर से शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
जालंधर (Jalandhar) के डायमंड एवेन्यू के दर्जनों लोगों ने निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को शिकायत दी थी कि उनकी कालोनी में अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। जिस पर एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने एटीपी राजिंदर शर्मा को काम रुकवाने का आदेश दिया था।

इंस्पैक्टर ने काम रुकवाया, फिर शुरू
एटीपी राजिंदर शर्मा ने बिल्डिंग इंस्पैक्टर को मौके पर भेजकर काम रुकवा दिया, लेकिन रात में फिर से काम शुरू हो गया। जिससे डायमंड कालोनी के लोगों में नाराजगी है। लोगों ने कहा कि कालोनी में अवैध रूप से निर्माण कर गली पर कब्जा किया जा रहा है, जिससे लोगों को आनेजाने में परेशानी हो रही है।
कालोनी के लोगों ने कहा कि बगैर नक्शे की ही निर्माण शुरू किया गया है। जिससे कालोनी के लोगों को बड़ा खतरा पैदा कर दिया। उन्होंने कहा कि कमिश्नर से शिकायत के बाद कुछ देर तक काम रुका रहा, लेकिन बिल्डिंग इंस्पैक्टर के जाते ही फिर से काम शुरू कर दिया गया।
पढ़ें शिकायत









