Pakistan India Ceasefire: डोनाल्ड ट्रंप के झूठ का पाकिस्तान के डिप्टी PM ने किया पर्दाफाश, कहा- ट्रंप ने नहीं करवाया था सीजफायर

Daily Samvad
2 Min Read
Ishaq Dar Dy PM Pakistan

डेली संवाद, नई दिल्ली। Pakistan India Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सबसे बड़े झूठ का पाकिस्तान (Pakistan) के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने पर्दाफाश कर दिया। अब पाकिस्तान के उप मुख्यमंत्री इशाक डार ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाने में डोनाल्ड ट्रम्प की कोई भूमिका नहीं है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

पाकिस्तान (Pakistan) के उप मुख्यमंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जंग रुकवाने वाले दावे को सिरे से खारिज कर दिया। मंगलवार को कतर में अलजजीरा से बातचीत में उन्होंने पहली बार माना है कि भारत ने कभी भी दोनों देशों के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की है।

Operation Sindoor
Operation Sindoor

भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की

पाकिस्तान के उप मुख्यमंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) से जब पूछा गया कि क्या आप तीसरे पक्ष की भागीदारी के लिए तैयार थे? इस पर इशाक डार ने कहा कि हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन भारत ने साफ तौर पर कहा है कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है।

इशाक डार (Ishaq Dar) ने कहा कि हम किसी से भी बातचीत के लिए तैयार हैं। हम शांतिप्रिय देश हैं और मानते हैं कि बातचीत ही आगे बढ़ने का रास्ता है, लेकिन इसके लिए दोनों पक्षों की भागीदारी जरूरी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *