डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
कनाडा में युवक की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक बेहतर भविष्य के लिए कनाडा (Canada) गए पंजाब (Punjab) के युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान रमनदीप सिंह गिल (40) के रूप में हुई है जो पंजाब के माछीवाड़ा का रहने बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
बताया जा रहा है कि रमनदीप सिंह कनाडा (Canada) के शहर सरी (Surrey) में रहता था, जहां उसका अपना व्यवसाय था। 12 सितंबर को उसे छाती में दर्द होने लगा और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उसका हृदय का ऑपरेशन किया।

वहीं इलाज के दौरान ही दो दिन बाद उसे फिर से छाती में समस्या हुई और यह दोबारा अटैक आया। मृतक रमनदीप सिंह गिल अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गए। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हल हो गया है।






