डेली संवाद, चंडीगढ़/जालंधर। Transfers Posting Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने स्थानीय निकाय विभाग में आज फिर से तबादले किए हैं। जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) समेत पंजाब में 22 अफसरों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
पंजाब (Punjab) सरकार ने राजेश चौधरी को फिर से जालंधर का ईओ नियुक्त किया गया है। राजेश चौधरी के पास जालंधर (Jalandhar) के साथ साथ पटियाला इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Patiala Improvement Trust) का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा।

अनुज राय का जालंधर तबादला
जालंधर से अनिल कुमार, राकेश कुमार समेत कई कर्मचारियों का तबादला हुआ है। जबकि नवांशहर में तैनात अनुज राय को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में स्थानांतरित किया गया है।
पढ़ें पूरी ट्रांसफर लिस्ट










