डेली संवाद, नई दिल्ली। Acer Connect M4 5G Mobile Hotspot: आजकल इंटरनेट हर किसी की जरूरत बन चुका है, चाहे आप घर पर हों, ऑफिस में या फिर ट्रैवल कर रहे हों। इसी जरूरत को देखते हुए Acer ने भारत में अपना नया Connect M4 5G Mobile Wi-Fi हॉटस्पॉट लॉन्च किया है। भारत में लॉन्च हो गया है। जिसे खासतौर पर तेज इंटरनेट और आसान portability को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। पहली नजर में यह डिवाइस एक छोटा स्मार्टफोन लग सकता है, क्योंकि इसमें टच स्क्रीन है और इसका डिजाइन भी कॉम्पैक्ट है। लेकिन यह कोई फोन नहीं है, बल्कि एक पॉकेट साइज Wi-Fi राउटर है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
यह डिवाइस उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो सफर के दौरान भी बिना रुकावट वाले इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं। कंपनी के मुताबिक, ‘फास्ट कनेक्टिविटी और पोर्टेबिलिटी देने के लिए इसे डिजाइन किया गया है। इसमें 5G स्पीड, Wi-Fi 6 Dual-Band सपोर्ट और ट्राई-SIM फ्लेक्सिबिलिटी दी गई है, जिससे ये उन मॉडर्न यूजर्स के लिए पावरफुल सॉल्यूशन बन जाता है जिन्हें चलते-फिरते भरोसेमंद इंटरनेट चाहिए।”
Acer Connect M4 की कीमत और उपलब्धता
Acer Connect M4 की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है और ये Amazon और Acer ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।
Acer Connect M4 के फीचर्स
Acer Connect M4 एक साथ 16 डिवाइस को कनेक्ट करने की क्षमता रखता है। इसका ट्राई-SIM सेटअप Nano SIM, eSIM और vSIM को सपोर्ट करता है, जिससे 135 से ज्यादा देशों में बिना किसी परेशानी नेटवर्क एक्सेस किया जा सकता है। ये डिवाइस SIMO SignalScan टेक्नोलॉजी से लैस है, जो अपने-आप सबसे स्ट्रॉन्ग नेटवर्क डिटेक्ट कर उसी पर स्विच कर देता है।
ये डिवाइस डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रग्ड रेटिंग के साथ आता है। इसका कॉम्पैक्ट और हल्का डिजाइन (300 ग्राम से कम) इसे कैरी करना आसान बनाता है, जबकि 2.4-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले से कंट्रोल और ऑपरेशन आसान हो जाते हैं।
इसमें 8,000mAh की बैटरी
140 × 86 × 19mm के साइज के साथ ये ट्रैवल बैग, वर्कस्टेशन या यहां तक कि पॉकेट में भी आराम से फिट हो सकता है। इसमें 8,000mAh बैटरी दी गई है जो 28 घंटे तक लगातार इस्तेमाल का बैकअप देती है और USB-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट के जरिए पावर बैंक का काम भी करती है।
Acer Connect M4 को MediaTek ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें WPA3 एन्क्रिप्शन, Firewall प्रोटेक्शन, SIM लॉक फीचर, इनबिल्ट VPN सपोर्ट और ऑटोमैटिक अपडेट्स जैसी खूबियां मौजूद हैं।







