डेली संवाद, नई दिल्ली। PM Narendra Modi Birthday: Donald Trump Calls Narendra Modi Wishes Him On His Birthday – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने मंगलवार को फोन पर सबसे पहले जन्मदिन की बधाई दी। PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज 75 साल के हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार रात 10:53 बजे बताया कि ट्रम्प ने उन्हें फोन किया।

डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने रात 11:30 बजे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर PM से बातचीत की जानकारी दी। ट्रम्प ने लिखा, ‘अभी-अभी मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से फोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वे अद्भुत काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म करने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।’
थैंक यू, मेरे दोस्त
PM मोदी (Narendra Modi) ने X पर लिखा, ‘थैंक यू, मेरे दोस्त, प्रेसिडेंट ट्रम्प, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और बधाई के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका के बीच व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।

50% टैरिफ लगाने के बाद पहली बातचीत
भारत पर अमेरिका की तरफ से 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद मोदी और ट्रम्प के बीच यह पहली बातचीत है। टैरिफ लगाने के 40 दिन बाद से भारत और अमेरिका के बीच संबंध खराब हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 6 अगस्त को रूस से तेल खरीद पर जुर्माने के तौर पर भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
वहीं, व्यापार घाटे का हवाला देकर 7 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगा दिया था। इस तरह, अमेरिका निर्यात होने वाले भारतीय सामानों पर कुल टैरिफ 50% लगाया गया है। भारत पर 50% टैरिफ 27 अगस्त 2025 से लागू हुआ था।

ट्रंप से बातचीत के लिए मोदी ने किया मना
मोदी (Narendra Modi) की ट्रम्प के साथ आखिरी बार 17 जून को फोन पर करीब 35 मिनट बातचीत हुई थी। 27 अगस्त को जर्मन अखबार फ्रैंकफर्टर अलगेमाइन त्सितुंग (FAZ) ने दावा किया था कि टैरिफ विवाद को लेकर मोदी ने हाल के हफ्तों में 4 बार ट्रम्प का फोन उठाने से मना कर दिया था।







