डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब सरकार ने जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के एक क्लर्क को बिना कारण बताओ नोटिस के ही सस्पैंड कर दिया। यह सस्पैंशन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पिछले चेयरमैन द्वारा करवाई गई बताया जा रहा है। फिलहाल सस्पैंशन लेटर में कोई ठोस कारण भी नहीं बताया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
जालंधऱ (Jalandhar) इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Improvement Trust) के क्लर्क पवन कुमार को स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर कुलवंत सिंह ने सस्पैंड कर दिया है। सस्पैंशन लेटर में लिखा गया है कि पवन कुमार द्वारा सिविल कोर्ट में चल रही एक्जीक्यूशन के केसों की सही ढंग से पैरवी नहीं की है।

पवन कुमार को रंजिशन सस्पैंड किया
हालांकि जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारी कहते हैं कि इस केस में पवन कुमार को रंजिशन सस्पैंड किया गया है। जबकि इस मामले में असल काम एकाउंट ब्रांच का है। एकाउंट ब्रांच के अधिकारियों की लापरवाही है, लेकिन एकाउंट ब्रांच के अफसरों पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
पढ़ें सरकार द्वारा जारी आदेश







