डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir Mayor) एक्शन में है। उन्होंने आज नगर निगम के एक मुलाजिम को सस्पैंड कर दिया, जबकि एक अन्य मुलाजिम को शो-काज नोटिस जारी करने के आदेश दिए। इसके अलावा आधा दर्जन मुलाजिमों को मौके पर सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी दी है। मेयर वनीत धीर के एक्शन के बाद नगर निगम के मुलाजिमों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने आज निगम कमिश्नर संदीप ऋषि (Sandeep Rishi IAS) समेत कई अफसरों के साथ अलग अलग जगहों का मुआयना किया। मेयर वनीत धीर ने फागिंग करने वाले मुलाजिमों को हिदायत दी है कि वार्ड के पार्षद के लेटर पर ही अब पैट्रोल पंप से उन्हें तेल मिलेगा। उन्होंने पैट्रोल पंप के मैनेजर को चेतावनी दी कि बिना पार्षद के लेटर के किसी भी फागिंग मुलाजिम को तेल नहीं देना है।

फागिंग मुलाजिमों को पार्षद का पत्र अनिवार्य
लाडोवाली रोड पर स्थित पैट्रोल पंप के मुआयना के दौरान कई गाड़ियां 10.30 बजे तक खड़ी मिली, जिससे उन्होंने ड्राइवरों को हिदायत दी है कि सफाई वाली सभी गाड़ियां 9.30 बजे सुबह रवाना होनी चाहिए, इसके बाद कोई भी सफाई गाड़ी नजर नहीं आनी चाहिए। वहीं, लम्मापिंड वर्कशाप पहुंचे मेयर ने डंपर प्रैशर गाड़ी खड़ी देखी, ड्राइवर रिंपल से पूछा तो उसने झूठ बोला कि काम खत्म करके आए हैं।
एक ड्राइवर को किया सस्पैंड, दूसरे को थमाया नोटिस
मेयर वनीत धीर ने मौके पर ही पार्षद को फोन मिलाकर असलियत पूछी तो पता चला कि रिंपल कोई काम कर के नहीं आया है। जबकि उसने पैट्रोल पंप से तेल भी ले लिया। जिससे मेयर वनीत धीर ने मौके पर ड्राइवर रिंपल को सस्पैंड करने का आदेश दिया। इसके बाद एक टिप्पर ड्राइवर से भी पूछताछ किया, उसने भी झूठ बोला, जिससे टिप्पर ड्राइवर रमेश कुमार को शो-काज नोटिस जारी किया गया है।

मेयर अब तीन घंटे होंगे फील्ड में
मेयर वनीत धीर वरियाण गारबेज डंप का भी मुआयना किया। वहां कूड़े को बिना वजन कराए फेंका जा रहा है। जिससे मेयर ने सख्त चेतावनी दी है कि बिना वजन कराए कूड़ा नहीं फेंका जाए। अगर ऐसे दोबारा पाया गया तो सीधे तौर पर सभी को सस्पैंड कर दिया जाएगा। मेयर ने कहा कि वे अब खुद सुबह 7 से 10 बजे तक शहर के अलग अलग इलाके का मुआयना करेंगे।






