डेली संवाद, अमृतसर। Firing News: पंजाब के जिले अमृतसर (Amritsar) से बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अमृतसर में गोल्डन एवेन्यू के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया।
क्रेटा गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की
मिली जानकारी के अनुसार क्रेटा गाड़ी में सवार होकर युवक जा रहे थे इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 5-6 हमलावरों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इस वारदात में 24 वर्षीय निमिश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त हरप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आरोपियों ने 14 गोलियां चलाई
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेटा गाड़ी को कब्जे में लेकर आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, इस दौरान आरोपियों द्वारा 14 गोलियां चलाई गई है। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।







