डेली संवाद, फिरोजपुर। Google Gemini Trend: पिछले कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर 3D फिगर या रेट्रो साड़ी एडिट्स का ट्रेंड छाया हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स, इन एडिट्स को बनाने के लिए Nano Banana AI टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे Google का Flash Image Model 2.5 भी कहा जा रहा है।

पुलिस ने आम जनता से अपील की
पंजाब जिला फिरोजपुर पुलिस (Firozpur Police) ने आम जनता से अपील की है कि वे गूगल जैमिनी नाम के ऐप का इस्तेमाल न करें।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
यह जानकारी देते हुए फिरोजपुर के DSP करण शर्मा ने बताया कि आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर यह ट्रेंड आम वायरल हो रहा है।
गूगल जैमिनी ऐप खतरनाक साबित हो सकता
जिसमें लोग अपनी तस्वीरों और वीडियो को 3डी और अन्य फार्मेट में कन्वर्ट करके और उन्हें अन्य यूजर्स के साथ शेयर करने के लिए गूगल जैमिनी (Google Gemini) नाम के ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है।
उन्होंने कहा कि ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल जैमिनी ऐप के नियमों और शर्तों में आपके फोटो और वीडियो का इस्तेमाल किसी अन्य प्लेटफार्म पर प्रशिक्षण और उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है।
ऐप का इस्तेमाल न करने की सलाह
जिससे आपके निजी डाटा और गोपनीयता को खतरा होता है और आप साइबर फ्राड या किसी भी ऑनलाइन फ्राड का शिकार हो सकते हैं और आपकी तस्वीरों का किसी अन्य प्लेटफार्म पर एडिट और दुरुपयोग किया जा सकता है।
उन्होंने फिरोजपुर पुलिस की ओर से सभी को गूगल जेमिनी या ऐसे अन्य ऐप का इस्तेमाल न करने की सलाह दी।







