डेली संवाद, सुनाम। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में भयानक सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
ट्रक, ट्रॉली और ट्राले की टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के सुनाम के फ्लाईओवर पर एक ट्रक, ट्रॉली और ट्राले की भीषण टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि चालक गाड़ी में ही फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
वहीं मृतक की पहचान बलिहारा सिंह (34) निवासी गांव हीरोकला के रूप में बताई जा रही है। जानकारी मुताबिक चीमा वाली साइड से एक भुंग वाली ट्रॉली आ रही थी और उसके पीछे एक ट्रक और सामने से रेत से भरा एक ट्राला आ रहा था।
केबिन में फंसा ट्रक चालक
जब ट्रक ट्रॉली को क्रॉस करने लगा तो रेत से भरे ट्राला समेत तीनों वाहन आपस में बुरी तरह टकरा गए। इस हादसे में भुंग वाली ट्राली भी पलट गई जिससे ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक ट्रक के केबिन में फंस गया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और वहां मौजूद लोगों और पुलिस द्वारा बलिहारा सिंह को काफी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन से बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।






