डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में सड़कों के निर्माण में की गई लापरवाही और धांधली को लेकर आज भाजपा के नेताओं ने नगर निगम में प्रदर्शन किया। भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर, तरसेम थापा समेत कई नेताओं ने मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और कमिश्नर संदीप ऋषि के दफ्तर के आगे धरना लगाया। इस दौरान उन्होंने कमिश्नर संदीप ऋषि को सड़क निर्माण में धांधली की जांच के लिए मांगपत्र सौंपा।
जालंधर (Jalandhar) वेस्ट हलके में 97 लाख रुपए से बनाई गई सड़क तीन महीने भी नहीं टिकी। भाजपा नेताओं के मुताबिक ठेकेदार ने बड़ी घटिया सड़क बनाई, जिसमें नगर निगम के अफसरों के मिलीभगत है। जिससे पांच साल के लिए बनाई गई सड़क महज तीन महीने में टूट गई।

रोड निर्माण में जमकर धांधली
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि 97 लाख रुपए की सड़क निर्माण में धांधली हुई है। जिससे ये सड़क तीन महीने में ही टूट गई है। उन्होंने कहा कि इसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त ठेकेदार ने शहर में सबसे ज्यादा सड़कें बनाई है, सभी सड़कें उखड़ गए हैं, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि ने मांग पत्र लेते हुए आश्वासन दिया है कि संबंधित ठेकेदार और अफसरों के खिलाफ सख्त कार्ऱवाई की जाएगी। उन्होंने इसके लिए ज्वाइंट कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं।

मेयर ने रोका पेमेंट
उधर, इस सड़क निर्माण को लेकर मेयर वनीत धीर ने सख्त फैसला लेते हुए ठेकेदार का भुगतान रोक दिया है। कहा जा रहा है कि उक्त ठेकेदार को कुछ राजनीति संरक्षण है, जिससे घटिया सड़क बनाने के बाद पेमेंट भी ले लेता है।






