डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस ने नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 6.286 किलोग्राम हेरोइन और 4 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।
डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने दी है। उन्होंने कहा कि अमृतसर (Amritsar) ग्रामीण पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए करोड़ों की हेरोइन बरामद की है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इसके साथ ही पुलिस ने यह नशा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान शंकर सिंह के रूप में हुई है जो गुरु की वडाली अमृतसर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के पास 6.286 किलोग्राम हेरोइन और 4 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।
In an intelligence-led operation, Amritsar Rural Police busts a cross-border narco-smuggling module and apprehends one drug smuggler, Shankar Singh r/o Guru Ki Wadali, #Amritsar and recover 6.286 Kg Heroin and ₹4 Lakh Drug Money.
Preliminary investigations reveal the accused… pic.twitter.com/ItMrOkMtKe
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) September 20, 2025
शुरूआती जांच से पता चला है कि आरोपी विदेशी तस्करों के सीधे संपर्क में था। अमृतसर ग्रामीण के लोपोके थाने में FIR दर्ज की गई है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा नेटवर्क के आगे-पीछे के संबंधों सहित पूरी सांठगांठ का पर्दाफाश करने के लिए जांच की जा रही है।






