डेली संवाद, नई दिल्ली। Transfer Posting News: Delhi Transfer Posting News Update- सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। आईपीएस (IPS) प्रवीण कुमार को आईटीबीपी (ITBP) का महानिदेशक और आईपीएस (IPS) प्रवीर रंजन को सीआईएसएफ (CISF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
आईपीएस प्रवीर रंजन जो 1993 बैच के यूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं वर्तमान में विशेष महानिदेशक हवाईअड्डा के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं। उनकी नियुक्ति से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की उम्मीद है।
IPS प्रवीर रंजन सीआईएसएफ के महानिदेशक नियुक्त
आईपीएस (IPS) प्रवीण कुमार को आईटीबीपी का महानिदेशक (DG) नियुक्त किया गया है, जबकि IPS प्रवीर रंजन को सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। बता दें कि प्रवीर रंजन 1993 बैच के यूटी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है।







