डेली संवाद, कपूरथला। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) से आए दिन विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंट (Fraud Travel Agent) भोले भाले लोगों से विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बना लेते है।
12.52 लाख रुपये की ठगी
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर 12.52 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। पुलिस को दी शिकायत में सवरन सिंह निवासी गांव बागड़िया भुलत्थ ने बताया कि वह अपने भांजे सहजदीप सिंह निवासी बसराय गुरदासपुर को कनाडा भेजना चाहता था।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इसी के चलते उसकी मुलाकात राजकुमार राजू थापर, उसकी पत्नी सिमरन व माता बलवीर कौर निवासी गांव खसन्न के साथ हुई। उन्होंने कनाडा भेजने के बदले 12 लाख 52 हजार की मांग की। आरोपियों ने बताया कि वह पहले भी कई लोगों को विदेश भेज चुका है।
पीड़ित परिवार ने आरोपियों को 12 लाख 52 हजार रुपये दे दिए लेकिन पैसे लेने के बाद भी उन्होंने ना तो कनाडा भेजा और ना ही पैसे वापिस किए। जिसके चलते पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






