डेली संवाद, अमेरिका। US H1B Visa: अमेरिका (America) जाने वाले लोगों को एक बार फिर ट्रंप ने बड़ा झटका दिया है। ट्रंप ने H1-B वीजा (Visa) पर आवेदन शुल्क बड़ा दिया है जिससे भारतीयों को बड़ा झटका लगा है।
भारतीयों की बढ़ी मुश्किलें
मिली जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने H-1B वीजा में बड़ा बदलाव करते हुए इसकी फीस बढ़ा दी है। अब अमेरिका (America) का H-1B वीजा हासिल करने के लिए लोगों को 100,000 डॉलर (लगभग 90 लाख रुपये) फीस देनी होगी। ट्रंप के इस फैसले से कई भारतीयों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
बता दे कि अब तक H-1B वीजा की एप्लिकेशन फीस 1 से 6 लाख रुपए तक थी। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के इस नए आदेश के तहत H-1B वीजा के लिए आवेदन तभी स्वीकार किए जाएंगे जब पूरा 1 लाख डॉलर का शुल्क अग्रिम रूप से जमा किया जाएगा। बिना शुल्क के कोई आवेदन प्रक्रिया में नहीं लिया जाएगा।

8.8 करोड़ में मिलेगा स्थायी निवास
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, H-1B वीजा धारकों में से लगभग 71% भारतीय हैं, जबकि चीन के आवेदकों का हिस्सा लगभग 11.7% है। इसके साथ ही ट्रंप ने ‘ट्रम्प गोल्ड कार्ड’, ‘ट्रम्प प्लेटिनम कार्ड’ और ‘कॉर्पोरेट गोल्ड कार्ड’ जैसी सुविधाएं भी शुरू की गई हैं। ट्रम्प गोल्ड कार्ड (8.8 करोड़ कीमत) व्यक्ति को अमेरिका में अनलिमिटेड रेसीडेंसी (हमेशा रहने) का अधिकार देगा।






