US News: टेलिकॉम सेवा ठप होने से सैकड़ों फ्लाइट्स हुई रद, कई उड़ानें हुई प्रभावित, एयरपोर्ट पर हंगामा

Daily Samvad
2 Min Read
Flight

डेली संवाद, अमेरिका/नई दिल्ली। US News: अमेरिका से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां डलास क्षेत्र के हवाई अड्डों पर 1800 से ज्यादा उड़ानों में देरी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया गया। फिलहाल इसके लिए तकनीकी खामियां बनाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

दरअसल, अमेरिका (USA) के डलास क्षेत्र में दूरसंचार में व्यवधान के कारण संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने उड़ानों को रोक दिया। इसके वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री हवाई अड्डे पर बैठे अगले अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

Wife who went abroad changed her colour
Wife who went abroad changed her colour

सर्विस में आई परेशानी

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने बताया कि स्थानीय टेलीफोन कंपनी के उपकरण में कथित समस्या के कारण यातायात धीमा हो रहा है, जिसमें FAA उपकरण शामिल नहीं हैं। एजेंसी का कहना है कि FAA कारण का पता लगाने के लिए टेलीफोन कंपनी के साथ काम कर रहा है।

कब तक सेवाएं रहेंगी ठप?

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने बताया कि डलास फोर्ट वर्थ के लिए उड़ानें रात 11 बजे पूर्वी समय तक और डलास लव फील्ड के लिए कम से कम रात 8:45 बजे तक रोक दी गई है।

फ्लाइटअवेयर ने कहा कि एयरलाइनों ने डलास में अपनी 20% उड़ानें रद कर दी हैं। अमेरिकन एयरलाइंस ने 200 से अधिक उड़ानें रद कर दीं और 500 से अधिकत विलंबित हुईं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *