डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के बल्टर्न पार्क में इस बार पटाखा मार्केट नहीं लगेगी। इसके लिए डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है। डीसी ने शहर में दो जगहों पर अस्थाई पटाखा मार्केट लगाने की मंजूरी दी है। वहीं, पटाखा विक्रेताओं ने नकोदर रोड के स्कूल ग्राउंड वाली जगह को खारिज कर दिया है। क्योंकि यहां कई अनहोनी होने पर बड़े जानमाल का नुकसान हो सकता है।
जालंधर (Jalandhar) के डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आदेश जारी किया है कि इस बार बल्टर्न पार्क की बजाए शहर में दो अलग अलग स्थानों पर पटाखा मार्केट लगाई जाएगी। डीसी के आदेश के मुताबिक चारा मंडी लम्मा पिंड चौक और नकोदर रोड पर लायलपुर खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में पटाखा मार्केट लगेगी।

डीसी ने जारी किया आदेश
डीसी ने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर और नगर निगम के कमिश्नर को आदेश जारी करते हुए कहा है कि दोनों जगहों पर पटाखा मार्केट से संबंधित जरूरी एतिहात बरता जाए। उन्होंने पटाखा विक्रेताओं से भी कहा है कि दुकान नियम और शर्तों के मुताबिक ही लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
उधर, पटाखा विक्रेताओं में रोष देखने को मिल रहा है। क्योंकि चारा मंडी लम्मा पिंड चौक में ओपन जगह और आने-जाने की कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन नकोदर रोड पर स्कूल के मैदान में प्राब्लम है। यहां इंट्री और निकासी गेट एक ही है, दूसरा चारों तरफ सघन बस्तियां हैं। जिससे यहां अगर कोई हादसा होता है तो भारी जानमाल का नुकसान हो सकता है।

नकोदर रोड वाली ग्राउंड में बड़ी परेशानी
इसके अलावा नकोदर रोड के स्कूल ग्राउंड में पार्किंग की सबसे बड़ी समस्या है। रोड पर भी भारी जमा लगा होता है। अगर कोई अनहोनी होती है तो समस्या विकराल हो सकती है। इसलिए पटाखा विक्रेताओं ने इस जगह को खारिज कर दिया है। फिलहाल अभी तक कोई नई जगह का चयन नहीं किया है।
शहर में 20 लाइसेंसधारी
जालंधर में 20 लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेता है। इन्हीं को पटाखा बेचने को मंजूरी दी जाती है। पिछली बार दिवाली में बल्टर्न पार्क में करीब 150 दुकानें लगी थी। अब सवाल यह है कि जब लाइसेंस ही 20 लोगों को जारी किया गया है, तो 150 दुतानें कैसे लग सकती हैं?
पढ़ें DC का आदेश








