डेली संवाद, नई दिल्ली। PM Narendra Modi Speech Live Update News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे कोई बड़ा ऐलान करने जा रहा है। पांच बजे वे देश को संबोधित करने वाले हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी जीएसटी सुधारों पर जानकारी दे सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संबोधन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) जीएसटी (GST) की नई दरों या फिर एच-1बी वीजा और अमेरिकी टैरिफ (USA Tariff) पर बात कर सकते हैं।

इससे पहले मोदी ने कब किया संबोधन
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के नाम संबोधन 12 मई की रात 8 बजे दिया था। जिसमें उन्होंने पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई, ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बारे में लोगों को जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
अमेरिका (USA) की तरफ से भारत पर लगाए टैरिफ के बाद पीएम मोदी लगातार जनता से स्वदेशी को बढ़ावा देने की आपील कर रहे हैं। आज के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ‘स्वदेशी’ का उपयोग करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने के सरकार के आह्वान को भी दोहरा सकते हैं।

जीएसटी सुधारों पर हो सकती है बात
सोमवार से नवरात्रि की शुरूआत हो रही है। इसी के साथ देश में जीएसटी की नई दरें भी लागू होंगी। सरकार जीएसटी सुधारों को त्योहारी उपहार के तौर पर प्रस्तुत कर रही है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर बात कर सकते हैं।






