डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Punjab Women will get Rs 1100 per month – पंजाब की महिलाओं को हर महीने अब 1100 रुपए मिलेंगे। महिलाओं को अब इंतजार खत्म होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Singh Mann) ने ऐलान किया है कि अगले साल से महिलाओं को हर महीने 1100 रुपए मिलने लगेंगे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Singh Mann)ने कहा है कि अगले साल 2026 के बजट में पारित होने के बाद पंजाब की महिलाओं को वादे के अनुसार 1100 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान किया है।

महिलाओं को सशक्त करेगी सरकार
सीएम भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी सरकार इस योजना को लागू करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है और यह वादा किसी भी हालत में अधूरा नहीं रहेगा।

मुफ्त सफर के बाद 1100 रुपए हर माह
आपको बता दें कि सरकार बनने से पहले भगवंत मान ने घोषणा की थी कि पंजाब की महिलाओं को मुफ्त सफर के साथ 1100 रुपये मासिक दिए जाएंगे। अब इस वादे को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। इस फैसले से न केवल गृहिणियों को राहत मिलेगी, बल्कि उनके दैनिक जीवन में आर्थिक संबल भी पैदा होगा।






