डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे “विशेष स्वास्थ्य अभियान” के पहले सप्ताह के पूरे होने पर शानदार नतीजे सामने आए हैं। इस दौरान मेडिकल टीमों ने 2303 बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाए और 2,47,958 से अधिक ओपीडी परामर्श किए। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज यहां दी।
मामलों का त्वरित इलाज संभव
इस बड़े प्रयास के चलते 31,717 बुखार के केस, 7,832 दस्त के केस, 36,119 त्वचा संक्रमण और 16,884 आंखों की बीमारी के मामलों का त्वरित इलाज संभव हुआ है, जिससे किसी बड़े प्रकोप को रोका जा सका। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने 14 सितंबर को 2303 बाढ़ प्रभावित गांवों में “विशेष स्वास्थ्य अभियान” की अगुवाई के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों — सरकारी डॉक्टरों, नव नियुक्त मेडिकल अधिकारियों, निजी वॉलंटियरों, आयुर्वेदिक मेडिकल अधिकारियों और एमबीबीएस इंटर्न्स — को तैनात करने के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
14 सितंबर से अब तक के आंकड़े जारी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहले से ही रोकथाम की रणनीति पर विशेष ध्यान दिया गया था, जिसके कारण महत्वपूर्ण परिणाम सामने आए हैं। 20,000 से अधिक आशा वर्करों ने 7 लाख से अधिक घरों में जाकर जांच की और इस दौरान केवल 5 मलेरिया के केस सामने आए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीमों द्वारा इस अवधि में 2.27 लाख आवश्यक स्वास्थ्य किटें भी वितरित की गईं।






