डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में 10 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा के लिए पंजीकरण कल से तरनतारन और बरनाला जिलों में शुरू होगा।
पंजीकरण प्रक्रिया बेहद सरल
इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया बेहद सरल है। पंजीकरण के लिए पहचान पत्र के तौर पर आधार, वोटर कार्ड या पासपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
पंजाब में ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा’ योजना शुरू हो गई है। कल से तरनतारन और बरनाला ज़िलों में इसका पंजीकरण शुरू हो जाएगा। अब हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ़्त इलाज मिलेगा। पंजाब में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना पहले से ही लागू थी, जिसे अब नया रूप दिया गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 8 जुलाई को घोषणा की थी कि राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत सरकारी और निजी अस्पतालों में 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध होगा।






