डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Police Raid News Update: जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) ने आज सुबह सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर (Dhanpreet Kaur IPS) के निर्देश पर आज पुलिस ने कई इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की। यह छापेमारी नशा तस्करों के ठिकानों पर की गई है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) पुलिस ने नशा तस्करी को रोकने के लिए अभियान छेड़ा। जिसमें कुछ इलाकों को सील कर छापेमारी की गई, कई लोगों को राउंडअप किया गया है। ये वे इलाके हैं, जिसे पुलिस ने चिन्हित किया है।

घर घर तलाशी
पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस ने इन इलाकों में सुबह से कार्रवाई शुरू कर दी। हर घर की तलाशी ली गई और नशा तस्करों को चिन्हित किया गया। पुलिस अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा।






