डेली संवाद, अमृतसर (रमेश शुक्ला सफर)। Langoor Mela Amritsar Durgiana Temple Navratri 2025: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में ऐतिहासिक दुर्ग्याणा तीर्थ (Durgiana Temple) के बड़े हनुमान मंदिर में आज (22 सितंबर) से लंगूर मेला (Langoor Mela) शुरू हो गया है। बच्चे लंगूर बनकर पहुंच रहे हैं। लाल गोटेदार कपड़े, सिर पर शंकु जैसी टोपी और हाथ में छोटी छड़ी लिए छोटे-छोटे बच्चे नाचते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इस बार 4 हजार से ज्यादा बच्चों ने इसमें रजिस्ट्रेशन कराया है। अमृतसर (Amritsar) के इस लंगूर मेले को लेकर मान्यता है कि अगर निसंतान दंपती बड़े हनुमान मंदिर में संतान की कामना करते हैं तो उनकी इच्छा पूरी होती है। संतान होने के बाद माता-पिता नवरात्र में अपने बच्चे को यहां लाते हैं और उसे 10 दिन तक लंगूर का बाणा पहनाकर बजरंगबली का स्वरूप बनाते हैं।

हनुमान मंदिर में माथा टेका
लंगूर बने बच्चों को नवरात्र के दौरान कई कठोर नियमों का पालन करना होता है। रावण दहन के अगले दिन सुबह ये बच्चे बड़े हनुमान मंदिर में माथा टेककर अपना चोला उतारते हैं। इस बार मेले पर पंजाब में आई बाढ़ का असर भी दिखा। पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या कम रही और इस बार विदेश से कोई बच्चा लंगूर बनने नहीं आया।
मृतसर के श्री दुर्ग्याणा तीर्थ से Live…






