PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने नवरात्रि की दी शुभकामनाएं, कहा- स्वदेशी अपनाएं, GST का उत्सव मनाएं

Daily Samvad
3 Min Read
PM Narendra Modi

डेली संवाद, नई दिल्ली। PM Narendra Modi: Happy Navratri – नवरात्रि का पावन पर्व आज से शुरू हो गया है। देश में आज से फैस्टिवल की शुरूआत हो गई है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

नवरात्रि पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूरे देश को ‘स्वदेशी’ का मंत्र देते हुए मेड इन इंडिया (भारत में बनी वस्तुएं) पर फोकस करने की सलाह दी है।

PM Narendra Modi GST News
PM Narendra Modi GST News

आज से GST की नए दरें लागू

नवरात्रि के अवसर पर जीएसटी (GST) की नई दरें भी लागू हो चुकी हैं, जिससे रोजमर्रा की कई चीजें अब सस्ती हो गई हैं। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने इसे GST बचत उत्सव का नाम दिया है।

नवरात्रि की शुभकामनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं। साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए। जय माता दी!”

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

नवरात्रि में आज मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना का दिन है। मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे।

Narendra Modi X Post
Narendra Modi X Post

मोदी ने दिया स्वदेशी का मंत्र

जीएसटी (GST) और स्वदेशी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है। GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं।”

भजन शेयर करें

इसी के साथ पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने पंडित जसराज जी का एक भजन भी शेयर किया है। पीएम मोदी ने देशवासियों से भी अपने पसंदीदा भजन भेजने का आग्रह किया है।

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, “अगर आपने कोई भजन गाया है या आपका कोई फेवरेट भजन है, तो कृप्या मुझे जरूर भेजें। आने वाले दिनों में मैं उनमें से कुछ चुनिंदा भजनों को शेयर करूंगा।”















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *