Punjab Flood: 13 राहत कैंप जारी, 10 प्रभावित व्यक्ति कर रहे बसेरा

Daily Samvad
2 Min Read
Flood in Punjab

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood: पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Hardeep Singh Mundian) ने आज बताया कि राज्य में बाढ़ के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और प्रभावित परिवार लगातार अपने-अपने घर लौट रहे हैं।

Hardeep Singh Mundian
Hardeep Singh Mundian

सभी प्रभावित लोग अपने घरों को लौट गए

उन्होंने बताया कि पंजाब भर में अब तक कुल 219 राहत कैंप खोले गए थे, लेकिन इस समय केवल 13 कैंप गुरदासपुर ज़िले में ही जारी हैं और 10 बाढ़ प्रभावित लोग वहीं ठहरे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले तक पूरे राज्य में 25 कैंप सक्रिय थे, जिनमें 163 लोग ठहरे हुए थे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

राजस्व मंत्री ने बताया कि फाजिल्का और जालंधर (Jalandhar) ज़िलों के राहत कैंपों में कल तक क्रमशः 50 और 103 लोग ठहरे हुए थे, लेकिन आज यहां से सभी प्रभावित लोग अपने घरों को लौट गए हैं।

Punjab Flood
Punjab Flood

22 ज़िलों और 2,555 गांवों को प्रभावित

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के व्यापक प्रयासों के चलते 1 अगस्त से अब तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 23,340 व्यक्तियों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार भयानक बाढ़ ने 22 ज़िलों और 2,555 गांवों को प्रभावित किया है, जिससे 3,89,445 लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त से अब तक 57 लोगों की मृत्यु हुई और 4 लोग लापता हैं। इसके अलावा पूरे राज्य में 1,99,926.2 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़ी फ़सलों को भारी नुकसान हुआ है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *