डेली संवाद, माछीवाड़ा साहिब। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
युवक की पुर्तगाल में मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के युवक की पुर्तगाल (Portugal) में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान लवप्रीत सिंह (25) के रूप में हुई है जो माछीवाड़ा के निकटवर्ती गांव टांडा कालिया का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
बताया जा रहा है कि लवप्रीत सिंह को पेट में संक्रमण की शिकायत थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह एक सप्ताह तक अस्पताल में रहा और 10 सितंबर को उसकी मौत हो गई। लवप्रीत सिंह 2020 में पुर्तगाल (Portugal) गया था, जहां वह एक फैक्ट्री में काम करता था।

वहीं बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक की अभी तक शादी नहीं हुई थी और वह दो बहनों का इकलौता भाई था और उसकी मां की भी 1 साल पहले मौत हो गई थी।






