डेली संवाद, पंजाब। Accident News: हिमाचल से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पंजाब (Punjab) के श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलट गया जिसमें 2 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए है।
2 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा (Kangra) के ढलियारा में पंजाब (Punjab) के बठिंडा (Bathinda) से मां चामुंडा मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक (PB 03B Q 1344) बस से टकरा कर पलट गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए है और 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है यहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार श्रद्धालु लंगर सेवा के लिए जा रहे थे और ट्रक में श्रद्धालुओं के साथ लंगर का सामान भी भरा हुआ था, जिसमें दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर रखे बताए जा रहे है।
एचआरटीसी बस से टकराया ट्रक
बताया जा रहा है कि ट्रक धर्मशाला से होशियारपुर की ओर जा रही एचआरटीसी बस से टकरा गया। टक्कर के बाद चालक ट्रक को को तेज रफ्तार से भगाने लगा। इस दौरान कुछ श्रद्धालु डर के कारण चलते-चलते ट्रक से कूद गए।

तभी थोड़ी दूरी पर राधा स्वामी सत्संग भवन ढलियारा के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई में जा गिरा। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच करनी शुरू कर दी है।






