डेली संवाद, चंडीगढ़। Bikram Singh Majithia: जेल में बंद बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मजीठिया की अग्रिम ज़मानत याचिका पर पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है।
29 सितंबर को बहस होगी
अब बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) के वकील इस जवाब को पढ़ेंगे और 29 सितंबर को हाईकोर्ट में इस मामले पर बहस होगी। गौरतलब है कि 31 जुलाई को विजिलेंस ने अमृतसर में मजीठिया के खिलाफ कार्यवाही और कामकाज में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इसी एफआईआर को ध्यान में रखते हुए मजीठिया ने अग्रिम जमानत मांगी है। इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने 25 अगस्त को उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद मजीठिया ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अब हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














