डेली संवाद, ऑस्ट्रेलिया। Australia News: विदेश में भारतीय छात्र की मौत की खबर सामने आ रही है। खबर है कि ऑस्ट्रेलिया में एक दुखद दुर्घटना में 25 वर्षीय एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है।
कंपनी की साइट पर काम करते समय मौत
मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया (Australia) में कंपनी की साइट पर काम करते समय 25 वर्षीय एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। युवक की पहचान प्रभजोत सिंह के रूप में हुई है जो हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) के हीरापुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
बताया जा रहा है कि प्रभजोत सिंह तीन साल पहले स्टूडेंट वीज़ा (Study Visa) पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) गया था। यहां वह पढ़ाई के साथ-साथ एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम भी करता था। वह कंपनी की साइट पर काम कर रहा था। इस दौरान काम खत्म करने के बाद वह लोडर का गेट बंद कर रहा था तो लोडर के पीछे आते हुए वह ट्रेलर के बीच में फंस गया।

इस दौरान वह बुरी तरह फंस गया और बाहर नहीं निकल सका, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया और परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।






