डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Illegal Colony Jalandhar – जालंधर (Jalandhar) में होशियारपुर रोड पर झंडूसिंघा (Jandu Singha) के पास रवि रिसोर्ट के पास काटी गई दो अवैध कालोनियों में अगर प्लाट खरीदने का मन बना रहे हैं या फिर इनवेस्ट करने की सोच रहे हैं, तो रुक जाईए। क्योंकि इन दोनों कालोनियों को पुडा ने अवैध करार देते हुए जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगवा दी है। इसे लेकर तहसीलदार को पुडा के अफसरों ने पत्र भेजा है। वहीं, FIR की तैयारी भी की जा रही है।
जालंधर (Jalandhar) डेवलेपमेंट अथारिटी के जेई मोहित कुमार ने बताया कि रवि रिसोर्ट के पास दो अवैध कालोनियों पर कई बार कार्रवाई की गई। लेकिन कालोनाइजर हर बार प्लाटिंग शुरू कर देता है। उन्होंने बताया कि रोड के आमने-सामने दो अवैध कालोनियां काटी गई। इन दोनों कालोनियों पर दो बार डिच चलाई गई। लेकिन कालोनाइजर फिर से प्लाटिंग कर के लोगों को प्रापर्टी बेचने का काम शुरू कर दिया है।

प्लाट की रजिस्ट्री पर रोक लगाई
पुडा के अधिकारियों के मुताबिक इन दोनों अवैध कालोनियों में प्लाट की रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई है। इसे लेकर तहसीलदार आफिस में पत्र भेजा गया है। जिससे अब इन दोनों कोलानियों में किसी तरह की जमीन या प्लाट की रजिस्ट्री नहीं होगी। इसके साथ ही पुडा इन दोनों अवैध कालोनियों के सड़कें, दीवारें और सीवरेज वर्क पर फिर से बुलडोजर चलाएगा। इसकी तैयारी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
वहीं, पुडा के अधिकारियों के मुताबिक उक्त दोनों कालोनियों के प्रमोटरों और जमीन के मालिकों पर एफआईआर के लिए भी अधिकारियों को लिखा जा चुका है। सूत्र बता रहे हैं कि कोई S नामक शख्स के खिलाफ कार्रवाई की पूरी तैयारी की गई है। जल्द ही S नामक कालोनाइजर समेत कुछ लोगों पर एफआईआर भी दर्ज होगी। बताया जा रहा है कि उक्त के अलावा प्लाट होल्डरों के खिलाफ भी एक्शन होगा। हालांकि S कौन है, इसे लेकर पुडा के अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी नहीं दी।

अवैध कालोनी में लगा काला धन, हवाला रैकेट से भी जुड़ा
आपको बता दें कि होशियारपुर रोड पर झंडूसिंघा (Jandu Singha) से पहले कंगनीवाल में हाईवे पर रवि रिसोर्ट के साथ आमने-सामने दो अवैध कालोनियां काटी गई है, जिसकी प्लाटिंग हो गई है और महंगे दामों पर प्लाट बेचे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उक्त कालोनाइजर द्वारा बड़े पैमाने पर हवाला राशि का ट्रांजेक्शन भी किया गया है। इस कालोनी में कुछ अफसरों का काला धन भी लगा है।
सूत्र बताते हैं कि पुडा को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले इस कालोनाइजर के जालंधर और अन्य शहरों में करोड़ों-अरबों का बेमानी कारोबार है। जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी चूना लगा रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में भी इस कालोनाइजर की शिकायत हुई है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त कालोनाइजर के चल अचल संपत्ति की जांच की जाए। जिससे करोड़ों रुपए घोटाला निकलेगा।






