डेली संवाद, तरनतारन। Punjab Gang war Tarn Taran Firing Case Update: पंजाब में एक बार फिर से गैंगवार हुआ है। पंजाब (Punjab) के तरनतारन (Tarn Taran) जिले में 2 ग्रपु के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। जिले के कैरों गांव में रेलवे क्रॉसिंग के पास गाड़ियों में आए हमलावरों अंधाधुंध गोलियां चलाई।
तरनतारन (Tarn Taran) के गांव कैरों के पास रेलवे क्रांसिग के पास हमलावरों ने घेरा बनाकर गोलियां चलाईं, जिसमें एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाके में दहशत फैल गई है। इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर ली गई है।

दो गुटों में गैंगवार
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये गैंगवार है। इसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के नाम भी सामने आए हैं। वहीं, घटना की जिम्मेदारी गोपी घनशामपुरिया गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल कर ली है। इसमें लिखा है कि ये डीएसपी की शह पर पॉडकास्ट करते फिरते थे। डेली संवाद इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान करमूवाला गांव के रहने वाले 19 वर्षीय समरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। जबकि, घायल सौरव सिंह मरहाणा गांव का निवासी है। ये दोनों रैपर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जस धालीवाल के करीबी बताए जा रहे हैं।

दोनों ग्रुपों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलीं
जानकारी के अनुसार, 2 गुट गांव कैरों के पास रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से गोलियां चलीं और करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें तरनतारन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां समरप्रीत सिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं, सौरव सिंह की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। हमलावर वारदात के बाद गाड़ियों में सवार होकर पट्टी की ओर फरार हो गए।
क्या है मामला
घटना के बाद SP रिपुतपन सिंह, डीएसपी लवकेश सैनी, थाना पट्टी प्रभारी कंवलजीत राय, सिटी थाना प्रभारी गुरचरण सिंह, सदर थाना प्रभारी अवतार सिंह संधू और चीफ ऑफ स्टाफ प्रभजीत सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस सूत्रों और स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मामला सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि पंडोरी गांव के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर महक पंडोरी ने कुछ समय पहले रैपर जस धालीवाल की एक वीडियो साझा की थी।

इसके बाद महक के घर पर हमला कर उसकी पिटाई की गई, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। उसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया था। मरने वाला युवक जस धालीवाल का ही करीबी बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी
फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय कुछ युवकों- समर, डॉली बल और प्रभ दासूवाल ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या यह गैंगवार पूरी तरह सोशल मीडिया से उपजी दुश्मनी का नतीजा है?






