डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: Murder in Ludhiana News Update- पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर सामने आ रही है। लुधियाना (Ludhiana) में एक कांग्रेस नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) में बदमाशों ने युवक को अहाते (शराब पीने का ठिकाना) में घेरा और गोलियां मार दी। वारदात के बाद खून में लथपथ अवस्था में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यूथ कांग्रेस के भाई की हत्या
मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो लुधियाना में यूथ कांग्रेस नेता अनुज कुमार का भाई था। यह घटना हलका साहनेवाल के नंदपुर सूए के पास हुई।
पुलिस ने शुरू की जांच
फिलहाल, थाना साहनेवाल के एसएचओ गुरमुख सिंह के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के जरिए हत्या आरोपियों की तलाश कर रही है।







