डेली संवाद, मध्य प्रदेश। Crime News: शहर में दिन दहाड़े छात्रा को किडनैपिंग करने का मामला सामने रहा है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
दिन दहाड़े छात्रा किडनैपिंग
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार में उस समय हड़कंप मच गया जब किडनैपिंग एक छात्रा को किडनैप कर लिया गया। बताया जा रहा है कि कक्षा 12वीं की एक छात्र ATM के पास खड़ी थी। तभी किडनैपर्स मौके पर आ गए।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
तभी कार रुकते ही उसमें से 2 लोग उतरे और छात्रा को जबरदस्ती पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया। इस दौरान कार जैसे ही आगे बढ़ी तो गांव के लोगों ने भी अलग-अलग गाड़ियों से कार का पीछा करना शुरू कर दिया।
लोगों ने छात्रा का किया रेस्क्यू
इस दौरान ग्रामीणों ने 20 किलोमीटर तक कार का पीछा किया और अंबापुरा रोड पर किडनैपर्स की कार को रोकर छात्रा को रेस्क्यू किया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।








