Badshah: रैपर बादशाह के इंस्टाग्राम पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता, देखें और जाने क्या हुआ?

Daily Samvad
3 Min Read
Rapper Singer Badshah

डेली संवाद, नई दिल्ली। Badshah: बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में बादशाह की एक आंख पर काफी सूजन दिखाई दे रही है। उनकी इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस को उनकी चिंता सताए जा रही है और वह लगातार बादशाह से उनका हालचाल पूछ रहे हैं।

Singer Badshah
Singer Badshah

अवतार जी का मुक्का…

बादशाह ने आज इंस्टाग्राम पर जख्मी हालत में दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को ध्यान से देखें तो बादशाह की एक आंख सूजी नजर आ रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने आंख के ऊपर पट्टी बांध रखी है। इस पोस्ट के साथ बादशाह ने कैप्शन में लिखा, ‘अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे…’#badsofbollywood #kokaina।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

दरअसल, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की पहली निर्देशित सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में कई फिल्मी सितारों ने अभिनय किया है। सलमान खान, आमिर खान और तो और निर्देशक राजामौली ने भी इस सीरीज में छोटा सा रोल निभाया है। वहीं इस सीरीज में बादशाह का भी एक रोल है, जिसमें वह मनोज पाहवा (अवतार) से भिड़ जाते हैं। मनोज और बादशाह के बीच अनबन होती है। शायद बादशाह का यह पोस्ट सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के किसी सीन का हिस्सा हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BADSHAH (@badboyshah)

फैंस के कमेंट्स

बादशाह की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस को उनकी चिंता सताए जा रही है। एक फैन ने लिखा, ‘ये क्या हो गया अभी तो आप शिकागो में परफॉर्म कर रहे थे’, एक और फैन ने लिखा, ‘ऊं नम: शिवाय बड़े भाई’, एक और फैन ने लिखा, ‘ये क्या हो गया’, एक और फैन ने लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ’, एक और फैन ने लिखा, ‘बादशाह भाई अपना ख्याल रखना।’

Aryan Khan is making his debut as a writer-director with the Netflix series 'The Bads of Bollywood'
Aryan Khan’s Netflix series ‘The Bads of Bollywood’

बैड्स ऑफ बॉलीवुड

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सीरीज का निर्देशन आर्यन खान ने किया है। यह उनका पहला निर्देशन है। इस सीरीज के अभी तक कुल सात एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक्शन कॉमेडी ड्रामा सीरीज है।

इस सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, साहेर बम्बा, अन्या सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, रजत बेदी, मेहरजान माजदा, दिविक शर्मा, मोना सिंह, गौतमी कपूर, विजयंत कोहली, नेविल भरुचा और अरमान खेरा हैं। यह सीरीज दिल्ली के अभिनेता आसमान सिंह पर आधारित है। इसका प्रीमियर 18 सितंबर 2025 को हुआ था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *