डेली संवाद, चंडीगढ़। National Ayurveda Day: पंजाब में आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने यहां पंजाब कला भवन में 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ई-योग ऐप, विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और इंडस्ट्री, रिसर्च और अकादमिक (IRA) चैंबर ऑफ आयुर्वेद सहित कई पहलें शुरू कीं।

इस वर्ष की थीम “आयुर्वेद फॉर पीपल एंड प्लैनेट”
स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि ये पहलें लोगों के हित में प्रौद्योगिकी के माध्यम से आयुर्वेद की पहुँच बढ़ाने और मज़बूत करने के लिए की गई हैं। उन्होंने रोकथाम, स्वास्थ्य संवर्धन, उपचार और पुनर्वास हेतु इसके शाश्वत सिद्धांतों को लागू कर दैनिक जीवन में आयुर्वेद को एक संपूर्ण विज्ञान के रूप में अपनाने पर ज़ोर दिया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा इन आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को अपनाने का उद्देश्य आयुर्वेदिक ज्ञान और सेवाओं तक जनसाधारण की पहुँच को बढ़ाना है, ताकि सभी के लिए एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। इस वर्ष की थीम “आयुर्वेद फॉर पीपल एंड प्लैनेट” का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह थीम शरीर, मन, आत्मा और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के महत्व को दर्शाती है।
अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने पाँच प्रख्यात हस्तियों को राज्य धन्वंतरि पुरस्कार प्रदान किए, जिनमें ज़िला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी संगरूर डॉ. मलकीअत सिंह, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतन मेहता (जी.ए.डी. निज़रां) और डॉ. ललित कांसल (स्वास्थ्य केंद्र कान्हगढ़, ज़िला संगरूर) तथा उपवैद्य श्री हरकिरन सिंह शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में आयुर्वेदिक सिस्टम ऑफ मेडिसिन बोर्ड, पंजाब के रजिस्ट्रार डॉ. संजीव गोयल को उनकी असाधारण सेवा और समर्पण के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इससे पहले, आयुर्वेद पंजाब के निदेशक डॉ. रवि डूमरा ने विभाग की उपलब्धियों और मील के पत्थरों को उजागर करते हुए एक विस्तृत पावरपॉइंट प्रस्तुति “आयुर्वेद एट ए ग्लांस” प्रस्तुत की।







