डेली संवाद, नई दिल्ली। India vs Bangladesh: India National cricket team vs Bangladesh national cricket team match scorecard: आज Asia Cup में भारत बनाम बांग्लादेश है (today match asia cup)। एशिया कप 2025 (Asia Cup Live Score) के सुपर-4 में आज भारत के सामने बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम है। बांग्लादेश (Bangladesh) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले को जीता है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
टीम इंडिया (India) को इस मैच में जीत मिलती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा। दूसरी तरफ बांग्लादेश को जीत मिलती है तो वह फाइनल के करीब पहुंच जाएगा। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) पर खेला जा रहा है।

IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने चुनी बॉलिंग
बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास नहीं खेल रहे। उनकी जगह जाकेर अली कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे। दूसरी तरफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह पहले बॉलिंग ही करना चाहते थे।
IND vs BAN Live Score: टी20 में भारत बांग्लादेश से हार चुका
टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार मिल चुकी है। 2019 में बांग्लादेश ने टी20 मैच में भारत के खिलाफ जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 17 मैच हुए हैं। भारत ने 16 में जीत हासिल की है। पिछले साल बांग्लादेश ने भारत को दौरा किया था और सभी मैचों में उसे एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी।
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
सैफ हसन, तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंज़ीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

IND vs BAN Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
IND vs BAN Live Score: दुबई की पिच कैसी होगी?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच उम्मीद के मुताबिक धीमी रही है। इसकी वजह से मिडिल ओवर्स में तेजी से रन बनाना मुश्किल है। मैच के दौरान दुबई में काफी गर्मी रहने की उम्मीद है। यहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है।






